उज्जैन। नगर तक पूरी तरह अनुपयोगी होकर एक पालिक निगम द्वारा कचरे के निष्पादन समस्या बना हुआ था अब उसके निष्पादन के क्रम में बहुत से कार्य किये जा रहे के साथ ही इस नई रीसायकल प्रक्रिया के हैं। इसी तारतम्य में अनुपयोगी तहत उसे भी उपयोगी रॉ मटेरियल के रूप पॉलीथीन और प्लास्टिक के निष्पादन में परिवर्तित किया जा सकेगा। जिस रॉ हेतु स्थापित किये गए प्लास्टिक मटेरियल से प्लास्टिक के पाईप, डस्टबिन, रीसायकल प्लांट का मंगलवार को बाल्टी इत्यादि सामग्री तैयार हो सकेगी। महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल आपने कहा कि हमार' कार्यकाल की ने लोकार्पण किया। महत्वपूर्ण उपलब्धियों मे से यह भी एक एम.आर. 5 ट्रांसफर स्टेशन पर है। निगम ने यह प्लांट स्थापित कर संचालन महापौर श्रीमती मीना विजय हेतु बेसिक्स लि. को दिया है। प्लांट पर जोनवाल ने फीता काटकर लोकार्पण स्थापित मशीनें वर्कर इत्यादि बेसिक्स द्वारा किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य लगाए गए हैं जबकि स्थान निगम द्वारा सत्यनारायण चैहान, श्री मांगीलाल कडेल, उपलब्ध कराया गया हैं। निगम की डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती करूणा जैन, कार्यवाही के अन्तर्गत पॉलिथीन प्लास्टिक झोन अध्यक्ष श्री बुद्धिप्रकाश सोनी, श्री बेसिक्स को प्राप्त होता है। राजकमल ललावत, अपर आयुक्त श्री महापौर श्रीमती मीना विजय मनोज पाठक, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, जोनवाल ने इस अवसर पर कहा कि जो सहित अन्य अधिकरी और बैसिक्स के पॉलिथिन और अनुपयोगी प्लास्टिक कल वर्कर उपस्थित रहे।
प्लास्टिक रीसायकिल प्लांट हमारे महत्वपूर्ण उपलब्धि- महापौर